पंचकूला: Haryana News: Medical Store के संचालक का मिला शव, देखें वीडियोसेक्टर 23 के इलाके से Medical Store के संचालक के शव मिलने का मामला सामने आया है। जानकरी के अनुसार डंपिंग ग्राउंड के पीछे लख दाता पीर दरगाह के पास संदिग्ध हालत में एक युवक का मिला था। मृतक की पहचान परमजीत निवासी गांव बाग वाली के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतक का सेक्टर 21 में मेडिकल स्टोर है। युवक के पास बाइक भी पड़ी हुई मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मौजूद है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।