ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली में रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस थाना हरोली में दी गई शिकायत में सोनू पुत्र सुभाष चन्द निवासी बाथड़ी तहसील हरोली ने आरोप लगाया कि बीते रोज इसकी राकेश, राज कुमार, साहिल, राधे श्याम, बलवीर, संजय निवासी बाथड़ी के साथ ट्रक यूनियन टाहलीवाल में बहसबाजी हो गई।
उसके बाद यह अपना ट्रक लेने के लिए बाथड़ी चला गया। जब माइनिंग चैक पोस्ट बाथड़ी के पास पहुंचा तो उपरोक्त सभी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।