नई दिल्लीः अक्सर इंडियन रेलवे के अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी ट्रेन के अंदर यात्रियों के भीड़ की तो कभी बोगियों के अंदर लोगों के लड़ाई के वीडियो आम हो चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेन को धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे।
एक तरफ जहां भारत में बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस ट्रेन को धक्का देते नजर आ रहे हैं। भारतीय रेलवे का जाल पूरे देश में है। लगभग हर छोटी-बड़ी जगहों पर ट्रेन चलने लगी है। ऐसे किसी ट्रेन को धक्का देकर आगे ले जाने की बात आपको हजम नहीं होगी। इस वीडियो में एक ट्रेन पटरी पर खड़ी है और अचानक कुछ लोग उसे धक्का देने लगे।
वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ रेलवे स्टाफ मिलकर ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं। सभी लोग पहले ट्रेन को जिस दिशा में धक्का दे रहे होते हैं, ट्रेन उस दिशा में थोड़ी भी आगे नहीं बढ़ती है। इसके बाद सभी लोग दूसरी दिशा में ट्रेन को धक्का देने लगते हैं और थोड़ी ही देर में ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती है सभी रेलवे स्टाफ खुश नजर आते है।
