ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत अप्पर धुंधला स्थित श्मशान घाट के पास तालाब में एक नवजात बच्चे का शव तैरता हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि नवजात के गले में पत्थर बांध कर फेंका गया था। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी।
पुलिस टीम थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शिशु (बेटा) का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि शिशु के माता -पिता कौन है।
थाना प्रभारी बंगाणा रोहित कुमार ने बताया कि शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।