कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी के नजदीकी गांव सैंचा में गुरु घर के ग्रंथी सिंह पर हमला कर उनके साथ मारपीट की खबर सामने आई है। ग्रंथी सिंह का आरोप है कि हमलावर नशा तस्करी का कारोबार करते हैं और जब उसने हमलावारों को गुरु घर के अंदर गाड़ी खड़ा करने से मना किया तो उनके द्वारा उस पर हमला किया गया। इस मामले को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने एक महिला समेत 4 व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान ग्रंथी सिंह जीत सिंह पुत्र हरणेक सिंह निवासी सैंचा ने बताया कि वह पिछले 13 वर्षों से गुरुद्वारा श्री अंगीठा साहिब गांव सैंचा में ग्रंथी के तौर पर सेवा निभा रहा हैं। दोपहर लगभग 12 बजे गांव के ही नशे का कारोबार करते 4 से 5 व्यक्ति रोजाना गुरुद्वारा साहिब के अंदर गाड़ी खड़ी करके चले जाते थे। जब उसने गाड़ी खड़ी करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने कहा कि जब 75 वर्षीय माता प्रीतम कौर, पत्नी हरणेक सिंहछुड़ाने के लिए बीच में आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना में माता की बाजू की हड्डी टूट गई।
ग्रंथी सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में ये लोग खुलेआम नशे का कारोबार करते हैं और गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें इंसाफ दिलाया जाए। सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।