उत्तराखंडः जंगली जानवरों को कई बार शहरी इलाकों में देखा जा चुका है। अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में तेंदुए का आतंक देखने को मिला जहां तेंदुए ने आबादी वाले इलाकों में घुस 13 वर्ष की बच्ची को घायल कर दिया। जिले के बाजपुर क्षेत्र में देर रात तेंदुए के हमले में 13 साल की बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। इस घटना से पुसे इलाका निवासीयों में दहशत का माहोल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक 13 वर्ष की संदीप कौर रविवार देर रात घर से कुछ दूर खेत में शौच के लिए गई थी, इस दौरान तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के सिर पर वार कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया, वहीं, चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके कारण तेंदुआ वहां से भाग गया। बच्ची को इलाज के लिए असप्ताल में भर्ती करवाया गाया। इस घटना से गांव वालों में काफी रोष पाया जा रहा है।