हरियाणाः फतेहाबाद में सवारियों से भरी रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार बहबलपुर गांव के पास यह घटना हुई है। हादसे के दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख में मच्छर चले जाने के कारण यह हादसा हुआ है। राहगीरों की ओर से मामले की सूचना रोडवेज प्रशासन को दी गई। इसके बाद दूसरी रोडवेज बस मौके पर पहुंची। सवारियों को बस में बैठाकर रवाना किया गया।
दरअसल, फतेहाबाद डिपो की हरियाणा रोडवेज की बस लेकर ड्राइवर प्रदीप कुमार हांसपुर से फतेहाबाद आ रहे थे। बस में 20-25 सवारियां थीं। इनमें कुछ बच्चे भी थे। जैसे ही ड्राइवर बस लेकर बहबलपुर गांव के पास पहुंचे तो उनकी आंख में मच्छर चला गया। ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया। सिंगल रोड होने की वजह से बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में मौजूद सवारियों को संभाला।
किसी भी सवारी को ज्यादा चोट नहीं लगी थी। हादसे में बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। रोडवेज अधिकारियों से संपर्क कर दूसरी बस मंगाई गई। इसके बाद सवारियों को बस में बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। रोडवेज डिपो के कार्य प्रबंधक विजय कुमार का कहना है कि ड्राइवर प्रदीप की आंख में मच्छर गिरने से यह हादसा हुआ है। किसी को कोई बड़ी चोट नहीं लगी है। सभी ठीक हैं। क्षतिग्रस्त बस को कार्यशाला में पहुंचाया गया है।