नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव 2025 के नजदीक आते ही आप पार्टी द्वारा बड़े-बड़े ऐलान किए जा रहे है। वहीं अब चुनाव से पहले आप पार्टी ने ग्रंथियों और पुजारियों को 18 हजार रुपए महीने देने की योजना का ऐलान किया है। इस योजना का नाम पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना है। इस योजना का ऐलान कते हुए अरविंद केजरीवाल ने 31 दिसंबर, मंगलवार से ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की बात कही है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “आप पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18,000 रुपए प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।” इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे रोकने की कोशिश मत करना वरना पाप लगेगा।
पुजारी-ग्रंथी योजना का रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर से शुरू हो रहा है। अरविंद केजरीवाल के इस योजना का शुभारंभ करते ही पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का खुद रजिस्ट्रेशन करेंगे। दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनती है तो विधानसभा चुनाव के बाद 18 हजार रुपए महीने की यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। ये राशि सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही दी जाएगी।
पुजारी-ग्रंथी सम्मान मंदिर और गुरुद्वारे में काम करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों के लिए है। इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार का कहना है कि अगर वह फिर से सत्ता में वापसी करते हैं तो वह पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीने सम्मान राशि देंगे। उनका दावा है कि इस तरह की देश में यह पहली योजना होगी। इसका मकसद पुजारियों और ग्रंथियों की मदद करना है। इसके लिए आवेदन मंगलवार से ही शुरू हो जाएंगे।
दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले पुजारी और ग्रंथी आवेदन कर सकते हैं। अब इस इसकी पात्रता के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। अब तक मस्जिद या चर्च को लेकर कुछ भी कहा नहीं गया है। तो माना जा रहा है कि ये योजना सिर्फ मंदिर और गुरुद्वारों के लिए है। पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए आवेदन आज यानी कि 31 दिसंबर, मंगलवार से शुरू होंगे। सीएम केजरीवाल के मुताबिक वह कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पुजारियों का रजिस्ट्रेशन कर इसकी शुरुआत पूरी दिल्ली में करेंगे। आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि भले ही रजिस्ट्रेशन अभी से शुरू हो रहे हों लेकिन 18 हजार रुपए सरकार के सत्ता वापसी पर ही दिए जाएंगे।
