मुंबई :बाबा सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास के बाहर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है, जिसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। भारी भीड़ के हुजूम को देखते हुए कब्रिस्तान के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके साथ ही मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगो और बेहद करीबियों को ही आने दिया जा रहा है। सलमान खान और खान परिवार के सदस्य मिट्टी देने आ सकते हैं। इसलिए कब्रिस्तान में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। कब्रिस्तान के बाहर रेलवे लाइन सड़क को आवाजाही के लिए बंद किया गया है।
मुंबई: बाबा सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास के बाहर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है, जिसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई लाइन के बड़ा कब्रिस्तान में किया जाएगा#babasiddhique #Salmankhan #HeavyRain #oviyavideo #SalmanKhan pic.twitter.com/pDyQBLf6PF
— Encounter India (@Encounter_India) October 13, 2024
