चंडीगढ़ः IPL के प्लेऑफ मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मैच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 मई को बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। मौसम विभाग की इस चेतावनी पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) का कहना है कि उनकी ओर से दोनों मैचों की पूरी तैयारी है। दोनों दिनों में बारिश कैसी होती है, इस पर उनकी नजर रहेगी।
22 मार्च से चल रहा IPL टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में है। आज (27 मई) लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। क्वलीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं। हालांकि, इनमें कौन सी टीमें भिड़ेंगी, इसका फैसला आज के मैच के बाद होगा।
PCA के सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के भीतर मैदान से पानी को तेजी से निकाल दिया जाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होता है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ा होता है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच पूरे हो सकेंगे। अगर बारिश नहीं रुकती है, तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता।

