अमृतसरः लोहारका रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां दोपहर के समय बाइक और ट्रक की भीषण टक्कर में बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता हादसे में घायल हो गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रंजीत निवासी ढपई, भूतनवाला के रूप में हुई है। वहीं घायल पिता की पहचान रमेश के रूप में हुई है।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि वह बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर जमीन में पंप के लिए बोर करने की जगह को देखने जा रहे थे। जैसे ही वह लोहारका रोड पर पहुंचे तो साथ-साथ चल रहे एक ट्रक के टायर के साथ उसकी बाइक का हैंडल फंस गया।
जिससे रंजीत सिंह और उसके पिता रमेश कुमार सड़क पर ही गिर गए। इस दौरान ट्रक का टायर रंजीत के ऊपर से गुजर गया। घटना के दौरान रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे गुमटाला चौकी के एसएचओ परगट सिंह ने पिता को श्री गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।