संगरूरः जिला संगरूर में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है। दरअसल, संगरूर जिले के सुनाम उधम सिंह वाला में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस को राज्य स्तर पर मनाए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, शिक्षा संस्थानों में 31 जुलाई को बंद रहेंगे।
- Advertisement -