पटियालाः पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा आज वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) को सूओ मोटो नोटिस जारी किया गया। मिली जानकारी के अनुसार महिला आयोग ने गांव जनसूहा में हुई घटना को लेकर नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। दरअसल, जिला देहात में एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपों संबंधी महिला आयोग ने एसएसपी को 7 अप्रैल यानी आज तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों का स्वयं नोटिस लेते हुए आयोग ने एसएसपी रैंक के अधिकारी को इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग एक्ट, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा है। दरअसल, गांव में लड़का किसी लड़की को भगाकर ले गया, जिसके बाद लोगों ने मिलकर युवक की मां को खंभे से बांधकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले को लेकर नोटिस जारी करते हुए चेयरमैन राज लाली गिल ने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर महिला को परेशान करने या अनुचित दबाव डाले जाने की सुरत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चेयरमैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपनी वचनबद्धता पर दृढ़ है और आयोग द्वारा किसी भी तरह की धमकी, परेशानी या महिलाओं के अधिकारों की उल्लंघना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज लाली गिल ने कहा कि यदि जांच में यह साबित होता है कि पीड़िता को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है या उस पर किसी प्रकार का दबाव बनाया गया है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि महिलाओं को धमकाना, डराना, या उनके अधिकारों का उल्लंघन करना बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा।