गुरदासपुरः पंजाब में पिछले कुछ समय से थानों के पास धमाके होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला किला लाल सिंह थाने के पास से सामने आया है। जहां देर रात करीब 12ः35 पर किला लाल सिंह थाने के पास एक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किला लाल सिंह के निवासियों ने धमाके की आवाज की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि रात को जोरदार धमाका हुआ है, पुलिस जांच में लगी हुई है और अभी कुछ भी नहीं बता रही है। क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ग्रेनेड हमला था या कोई और धमाका। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस धमाके की जानकारी नहीं दी है। जानकारी के अनुसार थाने के सामने एक नहर बहती है और नहर के दूसरी तरफ से इस धमाके की आवाज आई है।