जालंधर, ENS: रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली। जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
मृतक के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मृतक की तालाशी के दौरान व्यक्ति की जेब में सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 55 साल बताई जा रही है। सुसाइड नोट बरामद करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।