आप विधायक को दी धमकी, बाबा साहेब लेकर फिर दिया विवादित बयान
लुधियानाः पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 32 ग्रेनेड को लेकर दिए गए मामले को लेकर आतंकी गुरपतवंत पन्नू का बयान सामने आया है। पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए प्रताप सिंह बाजवा मामले में ग्रेनेड पंजाब में आने की बात का समर्थन किया है। पन्नू ने प्रताप बाजवा के इस दावे का समर्थन करते हुए कि अब तक केवल 18 ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है। पन्नू ने कहा कि 14 अप्रैल से डा. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की जंग उसने शुरू की है। पन्नू ने कहा कि जालंधर का अंबेडकर नगर खालिस्तानियों के निशाने पर है।
जहां भी डा. अंबेडकर की पूजा की गई है वहां की दीवारों पर नारे खालिस्तान के नारे लिखे गए है। पन्नू ने कहा कि पंजाब में जहां दीवारों पर छापे लगाने वाले उसके लोग घुम रहे है वहीं धमाका करने वाले लोग भी उन्हीं के साथ-साथ चल रहे है। पन्नू ने कहा कि प्रताप बाजवा की बात बिल्कुल सच है कि 18 हेंड ग्रेनेड चले है बाकी चलने बाकी है। लुधियाना में डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर नारे लिखे जाएंगे। अब देखने बस यही है कि पहले नारे लिखे जाते है या धमाके होते है। आतंकी ने कहा कि जब पंजाब आजाद होगा तो हर वर्ग और जाति के लोगों को वहां रहने का अधिकार होगा।
जिन्होंने सिखों के साथ अत्याचार किए है या उनका साथ दिया है उनकी जगह पंजाब में नहीं बल्कि गंगा पार होगी। पन्नू ने वीडियो में कहा कि दलित समाज जिस अंबेडकर को पूजता है उन्होंने भगत रवि दास जी को छोड़कर 16 अक्तूबर 1956 को बौध धर्म में शामिल हो गए थे। भगत रवि दास जी और दलित समाज को उन्होंने छोड़ दिया था। पन्नू ने कहा कि वह विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को भी चेतावनी दे रहा है कि वह बंदूक लेकर बाबा साहेब की रक्षा करने तो पहुंच गया है लेकिन अब उसकी रक्षा कौन करेगा। आतंकी ने कहा कि 29 अप्रैल तक SFJ लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और बटाला को निशाना बनाएगा।