लुधियानाः देश भर में आज डा. भीम राव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती मनाई जा रही है। वहीं इस दिवस पर कुछ समय पर आतंकी गुरपतवंत पन्नू बाबा साहेब को लेकर धमकी दी थी। जिसको लेकर आज हल्का आत्म नगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू की वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें विधायक कुलवंत बंदूक लेकर प्रतिमा के पास दिखाई दिए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुलवंत सिद्धू ने कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती पर वह उनको नमन करने पहुंचे है और उनके दिखाए रास्ते पर चलने के लिए सभी को प्रेरित कर रहे है।
कुलवंत ने कहा कि कुछ शरारती लोग है जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। इन्हीं लोगों में से एक आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी है। आज पन्नू को चेतावनी देते है कि पंजाबियों की छाती में बहुत जान है। अपने मन में किसी तरह का वहम ना पाले। कुलवंत ने कहा कि मैं बाबा अंबेडकर का बेटा हूं। मैं आज इसीलिए बंदूक लेकर यहां आया हूं कि जिन शरारती लोगों ने धमकी दी है कि बाबा साहिब की प्रतिमा का वह निरादर करेंगे। आज सभी बाबा साहिब के बच्चे उनकी प्रतिमा की रक्षा के लिए पहरा दे रहे है। जिन लोगों ने बाबा साहिब का निरादर करना है वह चलकर तो अपने पैरों पर आएंगे लेकिन यहां से स्ट्रेचर पर लेट कर जाएंगे।