लुधियानाः जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। लुटेरों द्वारा नए नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं दीपनगर के नजदीक प्रेम नगर इलाके में अलमारी ठीक करने आए कारीगर ने दंपति को नशीला पदार्थ देकर घर में घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कारीगर घर से 10 लाख के गहने 20 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। दोनों को जब होश आई तो देखा कि अलमारी में सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर कैलाश चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू की अमन लेखी ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करते हैं।
वह परिवार के साथ छत पर रहते हैं जबकि उनका भाई नीचे वाले हिस्से में रहता है। इस दौरान पत्नी संध्या लेखी घर पर अकेली थी। गली में अलमारी ठीक करने वाला कारीगर निकल रहा था। उनके घर की 2 आलमारियां खराब थीं। पत्नी ने कारीगर से बात की। उस कारीगर ने कहा कि वह अलमारी ठीक कर देगा लेकिन संध्या ने उसे कहा कि अभी उनके पति घर नहीं है, लिहाजा वो रविवार को आ जाए। कल आने की बात कहकर वह कारीगर चला गया। अगले दिन रविवार दोपहर कारीगर अपने एक साथी के साथ आया। उन्होंने दोनों अलमारियां निकाल लीं। उस समय वह (अमन) घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी ने फोन करके उन्हें बुला लिया।
जब कारीगर अलमारी ठीक कर रहे थे, तो अचानक संध्या को चक्कर आने लगे और सिर दुखने लगा। वह अपने कमरे में जाकर लेट गई। तब तक अमन भी आ गए, लेकिन कुछ देर बाद उनके साथ भी ऐसा ही हुआ और वह भी कमरे में जाकर लेट गाए। करीब चार घंटे बाद शाम पांच बजे जब वह उठे तो देखा कि अलमारी को काटकर अंदर से सारा सोना डिब्बो में से निकाला हुआ था। उन्होंने इधर-उधर देखा लेकिन उन दोनों कारीगरों का कुछ पता नहीं चला। आशंका है कि उन कारीगरों ने पूर्व नियोजित साजिश रचते हुए कोई स्प्रे किया, जिससे वो दोनों बेहोशी की हालत में चले गए। इसका उन्हें भी पता नहीं चला। वो कारीगर घर से 10 लाख रुपये का सोना और 20 हजार कैश ले गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।