मोगाः पुलिस में युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगा के संधूआं वाला रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकल बरामद किया है। मामले में जानकारी देते हुए एसपीडी बाल कृषण सिंगला ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार संधूआं वाला रोड से सनी नामक व्यक्ति को 250 ग्राम हेरोइन और एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी साउथ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सनी फिरोजपुर का रहने वाला है और मोगा में पिछले कुछ दिनों से किराए के मकान पर रह कर नशा तस्करी करता था। आज आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस मामले में और भी खुलासे हो सके।