मोहालीः प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान के भाई गुरपंथ सिंह मान का पिछले दिनी निधन हो गया था। उनकी अंतिम अरदास पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेक्रटर-34 चंडीगढ़ में 12 से 1 बजे तक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें पंजाबी गायक बब्बू मान सहित कई प्रसिद्ध कलाकार पहुंच रहे है। पाठ के भोग के बाद रागी जत्थों ने कीर्तन किया।
पंजाबी गायक गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। गुरपंथ किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और 2 महीने से मोहाली के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरदास मान का परिवार गिद्दबाहा राजस्थान का रहने वाला है।