अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला हल्का मजीठा के गांव नवें नाग से सामने आया है, जहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान संदीप सिंह निवासी हल्का मजीठा गांव नवें नाग के रूप में हुई है। मामले के अनुसार, मृतक चिकन का काम करता था और लंबे समय से उसी गांव में यही काम करता आ रहा था।
गांव के सरपंच के अनुसार लगभग 4 बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उस व्यक्ति ने धमकी दी थी कि रात को वह तुझे देखकर रहेंगा। बताया जा रहा है कि जिसने गोली चलाई वह गांव में किराए पर रहता था और उस पर पहले भी धारा 302 का मामला दर्ज है।
हालांकि सरपंच का कहना है कि पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। हल्का मजीठा के एसएचओ का कहना है कि रात लगभग 10 बजे हमें सूचना मिली कि इस गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जब हम वहां पहुंचे तो हमने जांच-पड़ताल की और उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है तथा अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनकी मौत गोली लगने से हुई है।

