पठानकोटः जो जिला शहीदों की धरती के नाम से जाना जाता है और इस जिले के युवा जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए आगे बढ़ते हैं। इसी तरह एक बार फिर पठानकोट की लड़की दीक्षा को सेना में अधिकारी की भर्ती के लिए चयनित किया गया।भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट चयनित होने पर जब पठानकोट पहुंची तो उसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दीक्षा ने ना केवल अपने माता-पिता का बल्कि पठानकोट का भी नाम रोशन किया।
हमारी चैनल टीम ने दीक्षा से बात की तो उसने बताया कि मेरे माता-पिता का सपना था कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करूं। उन्होंने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया और मेरी कड़ी मेहनत के बाद आज मैं सेना में एक सैन्य अधिकारी की भर्ती के लिए चयनित हुई हूं। दीक्षा ने कहा कि यदि आप कोई लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी और आपका दिल भी खुश रहेगा।
