बठिंडाः जिले के तलवंडी साबो गांव के लेलेवाला रोड पर कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। घटना में जनहानि से बचाव रहा, लेकिन सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी मुताबिक, बठिंडा के तलवंडी साबो गांव के लेलेवाला रोड पर एक कबाड़ का बहुत बड़ा गोदाम है। वहां सुबह करीब 3 बजे अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग को बढ़ता देख मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर तुरंत तलवंडी साबो और मोड़ मंडी से आई दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गणिमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है कि आग गलती से लगी थी यां किसी ने जान बूझकर शरार की है।