लुधियानाः सीपी स्वपन शर्मा की ओर से बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पब्लिक संपर्क मीटिंग की गई। इस दौरान शहर की एसोसिशएन, यूनियन, क्लब, संगठन और कई वैल्फेयर एसोसिएशन के लोग शामिल हुए। वन-टू-वन मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शहर की कानून व्यवस्था पर केंद्रित था। सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि शहर में जो पुलिस की ओर से अभियान चलाए जा रहे है उसके बारे में लोगों को जागरूक करना और उनकी फीडबैक लेना था। उन्होंने कहाकि पुलिस की ओर से 112 नंबर जारी किया गया है। जिसमें आप कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। शहर में इस समय ट्रैफिक, पार्किंग की मुख्य समस्या चल रही है। उसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।
वहीं स्नैचिंग जैसी वारदातों पर नियंत्रण करने के लिए क्राइम वाले इलाकों की मैपिंग की जा रही है और युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत ड्रग्स हॉट स्पोट इलाकों में पुलिस जा रही है। जल्द ही पूरी प्लानिंग के साथ फील्ड में पुलिस अधिकारियों को उतारा जाएगा। उन्होेंने लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की।