नयागांवः चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चंडीगढ़ पुलिस का एक कांस्टेबल नयागांव में एक घर में घुसकर अपनी वर्दी का रौब दिखा रहा है और वह एक नाबालिग बच्चे के साथ हाथापाई करने की कोशिश कर रहा है। जब परिवार के सदस्यों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई करने लगा। साथ में जब एक महिला रिश्तेदार बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी इस कांस्टेबल ने धक्कामुक्की की। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस वीडियो के बाद नयागांव निवासी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है और चंडीगढ़ पुलिस के इस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गली में खेलने को लेकर बच्चों की आपस में बैहस हुई थी। उन्हीं बच्चों से एक बच्चे के पिता पुलिस कर्मी है।
Haryana News: Police constable पर वर्दी का रौब दिखाने और हाथापाई करने के लगे आरोप, देखें वीडियोhttps://t.co/R1AulKPjF2#GoldRate #Thudarum #LaughterChefs2 #RanbirKapoor pic.twitter.com/toLscm5ONC
— Encounter India (@Encounter_India) April 15, 2025
कांस्टेबल शिकायत लेकर उनके घर आया, लेकिन उसने शिकायत करने के बजाए वहां पर पहुंचकर हाथापाई करने की कोशिश की। जब परिवार ने ऐसा करने से उसे रोका तो परिवार के साथ ही मारपीट शुरू कर दी और गालियां देने लगा। साथ ही वह परिवार को धमकी भी देने लगा। महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपित कांस्टेबल ने कहा कि वह चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी है। उसका कोई कुछ भी नहीं कर सकता है। नयागांव थाना के एसएचओ गुरमेहर सिंह ने बताया कि इस मामले के संबंध में शिकायत आई है, मामले की जांच जारी है।