बठिंडा: पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने वालो पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके बावजूद लोग शादी समाहरोह या डीजे नाईट पर गोलियां चलने से बाज नहीं आ रहे है।
Punjab News: शादी समारोह मे चली गोलियां, वीडियो वायरलhttps://t.co/qdVGL4CTc3#GrokAI India and New Zealand Salman Khan pic.twitter.com/xG0B67DXrN
— Encounter India (@Encounter_India) March 17, 2025
ऐसा ही एक मामला रामपुरा फूल थाने के अंतर्गत आते दुल्ले वाला गांव से सामने आया है। जहा एक शादी में गोलियां चलाई गई। जिसकी वीडियो भी इलाके मे वायरल हो रही है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ मे रिवाल्वर पकडे हवाई फायर कर रहा है।
वही इस मामले मे थाना फूल के प्रभारी एसआई जगरूप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर पता चला है कि गांव दुल्ले वाला मे शादी के दौरान गोलियां चली है। पुलिस आरोपी की तलाश मे छानबीन कर रही है।