मोगा: डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया के दिशा निर्देशों पर सिविलड्रग ओर पुलिस प्रशासन ने शहर की नामी दवा विक्रेताओं की दुकानों पर दबिश दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं के हाथ पांव फूल गए।
जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से अलग अलग टीम बनाकर करीब 13 दुकानों की चेकिंग की गई। इस मामले मे जानकारी देते हुए एसपी क्राइम संदीप वडेरा ने बताया कि Mandeep Medical Store से 24000 गोलिया बरामद की है। पुलिस इस मामले मे जांच कर रही है।
वही ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि मनदीप मेडिकल स्टोर से करीब 27 लाख 500 रुपए की बिना रिकॉर्ड के रखी प्रेगलबालिन ओर नेफोपाम की गोलियां बरामद की है। दवा विक्रेता इन दवाइयों का कोई भी रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। इसलिए विभाग ने दवाइयों को सील कर अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।