बठिंडाः भगता भाईका से बाघापुराना रोड के पास ड्रेन में आज कबाड़ चुगने वाले एक गरीब परिवार के नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है। राहगीर ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से लाश को ड्रेन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान लाला नाथ पुत्र तेजा नाथ निवासी जैतो, फरीदकोट के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक युवक के भाई अशोकी नाथ ने बताया कि वे मेहनत मजदूरी का काम करते हैं।
इसी तरह उनका भाई लाला नाथ भी कबाड़ चुगने का काम करता था। मृतक लाला नाथ को मिर्गी का दौरा पड़ता था। वह कुछ दिनों से भगता भाईका इलाके में कबाड़ चुगने आया था, लेकिन घर वापस नहीं गया। उन्होंने बताया कि लाला नाथ की भगता भाईका से लाश मिलने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उक्त मामले के संबंध में भगता भाई थाना इंचार्ज दलजीत सिंह ने बताया कि मृतक लाला नाथ की मौत संबंधी धारा 174 की कार्रवाई कर लाश वारिसों के हवाले की जा रही है।