अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत चौथे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से हेरोइन, हथियार, ड्रग मनी और वाहनों सहित बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध के निर्देशों के तहत एसएचओ सी-डिवीजन ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस ने 10.248 किलो हेरोइन और 2 मोटरसाइकिल बरामद की थी। जांच में सामने आया है आरोपी के खिलाफ पहले से 2 मामले दर्ज है। अजय कुमार को गिरफ्तार करके 1.51 किलो हेरोइन, 3.15 लाख रुपये की ड्रग मनी, 1 पिस्टल, 5 कारतूस(.32 बोर) बरामद किए है। इससे पहले विशाल कुमार उर्फ बिल्लू, अमनदीप सिंह उर्फ अमन और बलजींदर सिंह उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।