बठिंडा: स्थानीय पुलिस ने पॉश इलाके मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकरी के अनुसार 19 जून मॉडल टाउन फेस 1 के एक घर में चोरी हुई थी। चोरी रात 12 से 1 बजे के बीच हुई थी, जब परिवार सोया हुआ था।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत मुताबिक चोर 20 तोले सोने के आभूषण, घर के मालिक का पासपोर्ट और नकदी लेकर फरार हो गया था। जिसे मानसा के बोहा से चोरी के आभूषणो सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बठिंडा के दंगा प्रभावित कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि चोरी के अन्य सामान बरामद किया जा सके।