बठिंडा : बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ज्यादातर लोग महंगाई का बोझ थोते दम तोड़ देते है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते है, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते है।
ऐसा ही एक मामला बहिमन दीवानां गांव के रेलवे स्टेशन के पास से सामने आया है। जहा एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान गुरमित सिंह बहिमन दीवानां उम्र 42 साल के रूप में हुई है। एनजीओ के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को बठिंडा के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया दिया।
परिवार के मुताबिक मृतक के सिर पर कर्ज का बोझ था। यह भी एक वजह हो सकती है कि उसने रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या कर ली हो। फ़िलहाल पुलिस को शव के पास कोई सुसाइड नोट नही मिला है।