पटियालाः पुलिस ने फर्जी CIA अधिकारी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी मारते थे। वहीं बलजीत कौर नाम की महिला ने ठगी के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला की शिकायत पर कार्रवाई थाना नंबर 4 के SHO शिवराज सिंह वर्क की अगुवाई में की कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ ने बताया कि विष्णु नगर के पास रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे को कुछ शरारती तत्वों ने अगवा करने की कोशिश की। 4 लोगों के एक गिरोह ने खुद को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) का कर्मचारी बताते हुए उसके बेटे से 20,000 रुपये की मांग की थी। मामला सामने आने के बाद महिला की शिकायत पर थाना लोहाड़ी गेट में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर 68 नंबर दर्ज की गई।
इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा आरोपी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की पहचान संदीप, शुभम और लक्ष्य के रूप में हुई है। चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया है कि आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज हैं। आज इन्हें माननीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।
