बटालाः बस स्टैंड पर देर रात नशे में धुत 22 साल युवती का हंगामा देखने को मिला। जिसके साथ एक युवक भी था। जो बस स्टैंड पर नशे की हालत में घूम रहे थे। बस स्टैंड पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने नशे में धुत लड़की और युवक अपनी हिरास्त में लिया।
इस दौरान जब युवती चिलाने लगी तो उक्त अधिकारी ने युवती के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान युवती के साथ मौजूद युवक वहां से भाग गया। दूसरी तरफ 22 साल की लड़की चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि नई आबादी बटाला में खुलेआम नशा मिलता है। अब देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस उन नशा तस्करों पर क्या कोई कार्रवाई करती है या नहीं।