बटालाः बीती देर रात गांव ग्रंथगढ़ में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों में से 2 ने गांव निवासी गुरप्रीत सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवारों ने पहले घर के बाहर धावा बोला, फिर वापस लौटे और 2 लोग मोटरसाइकिल से उतरकर पैदल आए और घर के सामने सड़क पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गुरप्रीत सिंह और उसके चचेरे भाई नवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बटाला के गांव ग्रंथगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि गांव में उनकी पुरानी रंजिश भी चल रही है। इसी के चलते ये हादसा हुआ होगा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने सरकार से न्याय की मांग की है। उधर, बटाला पुलिस के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि घर के बाहर बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग की है जिसके संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी भी कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।