फगवाड़ाः शहर के मोहल्ला गुरु नानकपुरा से एक युवक द्वारा पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रुपिंदर सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस कारणों की जाँच कर रही है।
मोहल्ला निवासी ने बताया की लड़के की माता गुरुद्वारा से नतमस्तक होकर जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा पंखे के साथ लटका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया और मोहल्ला वासियों ने आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।