पिंपरी-चिंचवडः पुणे के पिंपरी-चिंचवड से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, यहां जब एक व्यक्ति ने अपने ऑर्डर किए पिज्जा में चाकू का टुकड़ा पड़ा मिला। इस घटना ने केवल स्थानीय लोग हि नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी ध्यान आकर्षित किया। शिकायतकर्ता अरुण ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को एक नामी कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया, जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 596 रुपए का भुगतान किया।
जब अरुण पिज्जा खा रहा था, तभी अचानक अपने मुंह में कुछ कठोर महसूस किया। इसके बाद जब उसे बाहर निकालना तो पता चला कि वह चाकू का टुकड़ा था, जो कटर की तरह दिख रहा था। इस घटना से अरुण को चोट भी आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पिज्जा कंपनी के मैनेजर को दी। मैनेजर ने पहले तो इस घटना को नकारने की कोशिश की, लेकिन जब अरुण ने तस्वीर भेजी, तो मैनेजर तुरंत उनके घर आ गया। मैनेजर ने अरुण से अनुरोध किया कि वे इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर न करें। इसके बदले में मैनेजर ने पिज्जा के पैसे वापस करने की पेशकश रखी और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश की।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैनेजर ने स्वीकार किया कि यह चाकू का टुकड़ा है और यह गलती उनकी तरफ से हुई है। मैनेजर ने यह भी कहा कि अगर यह टुकड़ा किसी और के मुंह में चुभ जाता, तो गंभीर चोट लग सकती थी। अरुण ने इस घटना की शिकायत FDA (Food and Drug Administration) में दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
इसे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर देहाती बालक (@saurabh23934844) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा है, “पुणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है पिज़्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया है सोचिए ये कितनी बड़ी लापरवाही है अगर ये गलती से भी मुह मे चला जाता तो कितनी बड़ी घटना हो सकती थी। अब तो बाहर कुछ भी खाने से डर लगने लगा है।” पोस्ट को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

