नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने मिलकर आज सुबह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर के साथ हुई। गिरफ्तार शूटर का नाम योगेश उर्फ राजू है, जिसके पैर में गोली लगी है। योगेश दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से पाँच राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस मुठभेड़ में Lawrence Bishnoi-Hashim Baba Gang का शूटर घायल#LawrenceBishnoi #HashimBabaGang #RohitSharma #IPLRetention #Encouternews #Viral #Salmankhan #Explorepage pic.twitter.com/qUoEzmZT1q
— Encounter India (@Encounter_India) October 17, 2024
योगेश वारदात के बाद से ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह रातोंरात शहर बदल लेता था, जिसकी वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी। लेकिन स्पेशल सेल लगातार उसका पीछा कर रही थी और आखिरकार उसे धर दबोचा। नादिर शाह की हत्या 12 सितंबर को गोली मारकर कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। दुबई में रह रहे अनूप कुमार जुनेजा भी जांच के दायरे में हैं और स्पेशल सेल उनसे पूछताछ करना चाहती है। दरअसल, नादिर ने 2022 में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जुनेजा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
नादिर ने अपने पत्र में लिखा था कि जुनेजा कालकाजी थाने का बीसी (बैड कैरेक्टर) है और मकोका केस में शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे गलत तरीके से सुरक्षा दे रखी है। उन्होंने एक पूर्व स्पेशल सीपी पर भी अपने स्टाफ के पुलिसकर्मी को जुनेजा की सुरक्षा में लगाने का आरोप लगाया था। नादिर ने आरोप लगाया था कि जुनेजा, पुलिस से मिले पीएसओ और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उसे धमकाता है।
नादिर ने आगे लिखा था कि जुनेजा अलग-अलग व्हाट्सएप नंबरों से जान से मारने की धमकी देता है। नादिर ने अपने पत्र के साथ अनूप पर लगे मकोका समेत 57 मुकदमों की सूची भी भेजी थी। बता दें कि जुनेजा ने 2016 में हाई कोर्ट में पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट में पुलिस कमिश्नर को दी गई अर्जी में लगी मुहर फर्जी पाई गई थी। एसआई सतेंद्र मोहन के बयान पर 22 अप्रैल 2016 को स्पेशल सेल ने जुनेजा के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था।
