मुंबई : बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कंगना रनौत कब कौनसी बात बोल दें, यह कहा नहीं जा सकता। जब कभी बात उनके एक्स यानी ऋतिक रोशन की हो तो वे उन पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने ऋतिक के लिए बड़ी बात कह दी। इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने दिलजीत दोसांझ को लेकर भी कमेंट किया। दरअसल, शाहरुख खान की तर्ज पर ‘आस्क कंगना’ सेशन शुरू किया है।
कंगना रनौत ने सोमवार को आस्कएसआरके की तरह ही एक सेशन रखा था। इसमें उन्होंने फैंस और यूजर्स के सवालों के बड़ी बेबाकी से जवाब दिए। इसी दौरान जब एक यूजर ने उनसे जब पूछा कि ‘ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से आप किसे बेस्ट एक्टर मानती हैं?’ इसपर कंगना ने बहुत ही अलग जवाब दिया। कंगना रनौत ने यूजर के इस सवाल पर अपने एक्स को अच्छे एक्टर की श्रेणी से ही हटा दिया। कंगना का कहना था, ‘मुझे लगता है कि एक एक्शन करता है और दूसरा गाने बनाता है। ईमानदारी से मैंने दोनों को एक्टिंग करते नहीं देखा। क्या कोई बता सकता है जिन्होंने इन्हें एक्टिंग करते हुए देखा है, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मुझे भी बताएं, थैंक्स.’
कंगना ने अवॉर्ड समारोह को भी सही नहीं ठहराया और अपनी एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में उन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का खिताब एसएस राजामौली को ‘आरआरआर’ के लिए दिया। वहीं ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए अनुपम खेर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और तब्बू को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बताया। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर को फिल्म ‘सीता रामम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस बताया। वहीं, ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर माना।