जालंधर, ENS: शहर में बारिश और तेज हवाओं से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं घटनाओं के मामले भी सामने आ रहे है। हाल ही में रैणन बाजार में बारिश के कारण बिजली तारों में स्पार्किंग से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं अब फ़ुटबॉल चौक के नज़दीक झंडियां वाले पीर के पास स्थित कार बाज़ार में हादसे मामला सामने आया है। जहां बाजार में खड़ी गाड़ी पर तेज हवाओं और बारिश के चलते पेड़ गिर गया। जिसके बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। ग़नीमत रही कि हादसे दौरान कार में कोई सवार नहीं था। इस कारण हादसे में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ।

हादसे की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार बुरी तरह से पेड़ के नीचे फंस गई। जिसे निकालने के लिए कार मालिक ने JCB मशीन चालक को बुलाया और उसकी मदद कार को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला। भीड़ के बीच सड़क में पड़ी रहने के कारण वहां से निकलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया।


