जालंधर, ENS: सोढल मंदिर में पुजारी पर हमला करने बाद व्यक्ति ने कुछ दूरी पर स्थित थापरा बगीची में शनि देव महाराज की प्रतिमा के साथ बेअदबी की। अभी सोढल मंदिर में पुजारी को पीटने का मामला थमा नहीं था कि कुछ देर बाद वहां से भागकर व्यक्ति ने थापरा बगीची में आकर मूर्ति पर हमला करके अखंडित कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने वहां पर अन्य लोगों से हाथापाई की। लोगों ने आरोपी को काबू करके घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दे दी। बेअदबी की घटना को लेकर लोगों में भारी रोष पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह कुछ अज्ञात हमलावर मंदिर के अंदर घुस गए थे। आरोपियों ने आते ही अमानवीय हरकतें शुरू कर दीं। आरोपियों ने आते ही बेअदबी करने की कोशिश की। जब पुजारी ने आरोपी को रोकना चाहा तो आरोपियों ने मिलकर पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर शनि देव की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए संजय कुमार ने बताया कि पीसीआर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति के द्वारा पहले सोढल मंदिर जाकर पुजारी जी के साथ विवाद किया, जिसके बाद वहां से भागकर उसने थापरा बगीची में पहुंचकर शनि देव जी की मूर्ति को अखंडित कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई ने कहा कि लग रहा है कि आरोपी मानसिक तौर से परेशान है, मामले को जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।