2 हजार करोड़ की लागत से 12 हजार सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड
जालंधर, ENS: पंजाब सरकार की और से 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव को लेकर सीएम भगवंत मान द्वारा आज नवांशहर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया जा रहा है। इसके चलते राज्यभर के 12 हजार सरकारी स्कूलों में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने नए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे में पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 350 से अधिक सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
इसी को लेकर आज जालंधर में विधायक द्वारा नेहरू गार्डन स्कूल में नए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जहां विधायक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के रख-रखाव पर प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। 6,812 स्कूलों में नई चहारदीवारी बनाई व उसकी मरम्मत की गई है। 5,399 नए कमरे बनाए गए हैं।
2,934 स्कूलों में 2,976 शौचालय बनाए गए हैं, जबकि 4,889 स्कूलों में 7,166 शौचालयों की मरम्मत की गई है। पहले चरण में 118 मौजूदा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस में अपग्रेड किया जा रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने निजी स्कूलों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी स्कूलों को अधिक फीस नहीं बढ़ाने देंगे। सरकार ने जो सीमा तय की है, उसी के तहत स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर सकते हैं।