मेरठः पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई। जिसमें 25-25 हज़ार रुपये के इनामी दो बदमाश घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस की गोली से घायल हुए इन बदमाशों और एक सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाष थाना हस्तिनापुर की पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 संदिग्ध बाइक सवार जंदोकत के आसपास है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जंदोकत के आसपास घेराबंदी कर ली।
इस दौरान बदमाश बाइक से जंगल की ओर से भागने लगे, लेकिन रास्ता कच्चा होने के चलते वह फिस्ल कर नीचे गिर गए। पुलिस और बदमाश आमने सामने हो गए। बदमाशों ने फायर किया तो एक फायर हस्तिनापुर के हेड कॉन्स्टेबल तरुण मलिक को लगा जो घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किए जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने मौके पर पकड़ लिए।
आरोपी की पहचान बलवीर उर्फ छंगा और मंगनी उर्फ पोता स्थानीय लतपुर और किशनपुर के निवासी के रूप में हुई। दोनों ने कुछ दिन पहले हत्या की थी, जिस मामले में वह वांछित थे और इनके ऊपर 25,000 का इनाम था। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद कर लिया गया है।