जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर आप पार्टी के कैबिनेट मंत्री और पवन टीनू सहित कई दिग्गज नेता कालिया के घर उनका हालचाल जानने पहुंचे। टीनू ने कहाकि पंजाब बॉर्डर एरिया है और पाकिस्तान की ओर से शरारती अनंसरों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिशे की जा रही है। आप पार्टी इस घटना को लेकर मनोरंजन कालिया के साथ है, जल्द ही पंजाब पुलिस उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डालेगी। पंजाब में भाईचारक सांझ को तोड़ने के लिए शरारती अनंसरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजनीति अलग जगह है, लेकिन पंजाब में अमन शांति के लिए सभी पार्टियां एक साथ है। किसी को पंजाब का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस दौरान पवन टीनू के साथ जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्नस राजविंदर कौर थियारा मौके पर मौजूद रही। बता दें कि दीपक बाली ने इस घटना को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।
उनका आरोप है कि केंद्र साबरमती जेल में बैठे लांरेस बिश्नोई को सपोर्ट कर रही है, यही कारण है कि लारेंस की जेल में बैठे होने के बावजूद पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी के साथ ईद पर वीडियो कॉल करने की वीडियो सामने आई थी। बाली का कहना है कि लारेंस जेल में बैठकर पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी के साथ वीडियो कॉल कर रहा है। ऐसी घटनाओं को लेकर शरारती अनंसरों को केंद्र सरकार सपोर्ट कर रही है। इसी के चलते साबरमती जेल में लांरेस को सुरक्षित रखा गया है और जालंधर की घटना की उन्होंने जिम्मेदारी ली है। जिसके चलते जालंधर में उन्हीं ने बम बलास्ट करवाया है।