टेकः Vodafone-Idea ने हाल ही में मुंबई में 5G नेटवर्क की शुरुआत की है। इसके साथ कंपनी अन्य जगहों पर भी 5G की शुरुआत करने जा रहा है। नेटवर्क मजबूत करने के लिए कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है। 5G का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। लेकिन इन सबके बावजूद कुछ यूजर्स वोडाफोन-आइडिया का 5जी नेटवर्क इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या आ रही है तो वोडाफोन-आइडिया ने यूजर्स के साथ कुछ टिप्स को शेयर किया है।
कंपनी ने अपने यूजर्स को 3 टिप्स दी हैं। वह इसे फॉलो करने के बाद 5G नेटवर्क में सुधार ला सकते हैं।
– अगर यूजर्स का फोन पावर सेविंग मोड पर है तो उन्हें 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने में परेशानी होने वाली है।
– अगर यूजर्स ने सिम कार्ड को स्लॉट 2 में डाल रखा है तो वह इसे बदल सकते हैं। यूजर्स को सिम कार्ड को स्लॉट 1 में रखना होगा।
– स्मार्टफोन का तापमान भी 5G नेटवर्क के लिए बहुत मायने रखता है। अगर फोन ज्यादा गर्म हो जाएगा तो 5G वर्क नहीं करेगा।
वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क ऐसे सभी फोन्स में काम करने वाला है जिसमें एयरटेल का 5G नेटवर्क वर्क करता है। क्योंकि दोनों ही कंपनियों का नेटवर्क NSA (non-standalone architecture) सर्विस है। ऐसे में जिस फोन में एयरटेल 5G वर्क कर रहा है। वहां, वोडाफोन का भी नेटवर्क काम करेगा।