स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला जल्द प्रेस वार्ता से करेंगे खुलासा, ई-रिक्शा किया बरामद
जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला करने के मामले को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले को लेकर जल्द स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला प्रेस वार्ता करके खुलासा करेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि ग्रेनेड फेकने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं अटैक में इस्तेमाल की गई ई-रिक्शा भी पुलिस ने रिकवर कर ली है। पूरा मामले का मास्टरमाइंड ज़ीशान अख़्तर है, जोकि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। सूत्रों के अनुसार ISI की पंजाब में धार्मिक सदभाव बिगाड़ने की साज़िश रची गई थी। बताया जा रहा है कि ये एक क्रॉस बॉर्डर प्लेंड अटैक था। बता दें कि ज़ीशान अख़्तर बाबा सिद्दीक़ मर्डर केस में भी वांटेड है। वहीं पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के लिंक की भी जांच कर रही है।