जालंधर, ENS: Trans World Associates Immigration के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल, पीड़ित सुखदेव ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने बेटे करनवीर को कनाडा भेजना था। जिसके चलते उन्होंने Trans World Associates Immigration से कनाडा की 1.55 हजार की टिकट करवाई थी। जिसके बाद ट्रैवल एजेंट ने 21 अगस्त 2023 को टिकट बुक कर दी थी, लेकिन उस दौरान उन्हें टिकट नहीं दी गई। हवाई यात्रा के कुछ दिन पहले जब ट्रैवल एजेंट द्वारा दी गई टिकट चैक की गई तो उसमें ट्रैवल एजेंट तरनदीप सिंह सिक्का ने उनसे पूरे पैसे लेकर टिकट दुबई तक की बना दी।
पीड़ित ने कहा कि जिसके चलते उनका बेटा कनाडा नहीं जा पाया। उन्होंने कहा कि जब वह ट्रैवल एजेंट के पास आए। इस दौरान पहले तो ट्रैवल एजेंट ने पैसे वापिस करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब वह पिछले 3 माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा है। काफी चक्कर काटने के बाद उसे 50 हजार रुपए ही ट्रैवल एजेंट ने दिए है, जबकि एक लाख रुपए अभी नहीं लौटाए गए। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि अब ट्रैवल एजेंट उसके पैसे वापिस नहीं दे रहा है। जिसके चलते उसने थाना बारादरी में ट्रैवल एजेंट के खिलाफ ठगी की मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद ट्रैवल एजेंट को 11 मार्च 2024 को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था, लेकिन वह जांच में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। जिसके बाद जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि तरनजीत सिंह ने करनवीर को कनाडा की जाली टिकट देकर धोखाधड़ी की है। जिसके बाद एएसआई बलविंदर सिंह ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ आईपीसी धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बतायाकि मामला दर्ज होने के बावजूद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते आज पीड़ित ने मीडिया के जरिए प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.