जालंधर/अनिल वर्मा: बीते माह जालन्धर में आई आंधी तुफान के कारण कई जगह भारी नुक्सान हुआ था और लोगों द्वारा नगर निगम की परमिशनर के बिना लगाए गए बड़े बड़े विज्ञापन स्ट्रक्चर टूट कर सड़कों पर गिरे थे। बीएमसी चौंक स्थित एक बड़े होटल द्वारा भी अपनी प्रमोशन के लिए बड़े बड़े यूनीपोल लगाए थे जोकि टूट कर गिर गए मगर उसे होटल प्रबंधकों द्वारा अभी तक हटाया नहीं गया और फुटपाथ पर ही रख दिया गया जिससे फुटपाथ पर पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही है। मामले संबधी निगम की ओर से होटल प्रबंधकों को इस यूनिपोल को तुरंत हटाने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है और इसी के साथ न हटाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बता दें कि बीएमसी चौंक, भगवान श्री राम चौंक से भगवान वाल्मिकी चौंक की ओर सबसे अधिक अवैध विज्ञापन स्ट्रक्चर लगाए गए हैं जिनमें एलईडी लाईट वाली एडवर्टाजमैंक की जाती है। विज्ञापन पालिसी 2018 के अनुसार किसी भी दुकान या घर की छत पर विज्ञापन के लिए लोहे के स्ट्रक्चर नहीं लगाए जा सकते और न ही इनकी निगम की ओर से परमिशन दी जा सकती है यह सारा अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है जिससे हर महीने नगर निगम को लाखों रुपयों के रैवन्यू का नुक्सान हो रहा है।