मोहालीः युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत मोहाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मोहाली पुलिस ने खरड़ के पास एक अफ्रीकन स्टूडेंट नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 540 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में SSP मोहाली हरमनदीप हंस ने बताया कि उक्त आरोपी दिल्ली से कोकीन लाकर मोहाली खरड़ में रहने वाले नौजवानों को सप्लाई करता था।
जब्त की कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 से 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी के पास किसी भी तरह का कोई पास्टपोर्ट नहीं मिला है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 हजार रुपए की करंसी, 8 छोटो लिफाफे जिसमें वह कोकीन को सप्लाई करता था, कुछ स्टील के चम्मच, इलेक्ट्रिकल कंडा और टेप बरामद हुई है। आरोपी गोल्डन स्टेट 115 सैक्टर में एक फ्लैट में रह रहा था। सूचना मिलने के बाद नाका बंदी की गई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है। जल्द ही साथियों को भी पकड़ा जाएगा। रिमांड हासिल कर लिया गया है।