होशियारपुरः 8 लाख रुपए गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

होशियारपुरः 8 लाख रुपए गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार होशियारपुरः 8 लाख रुपए गबन के आरोप में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम में सोमवार को ग्राम पंचायत चबेवाल, जिला होशियारपुर के पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह को पंचायत की दुकानों और कियोस्क से 8,04,000 किराया वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फर्जी रसीदों के माध्यम से जो पंचायत के बैंक खाते में जमा नहीं किए गए थे।  जिला पुलिस द्वारा दर्ज गबन के इस मामले में वह तीन माह से अधिक समय से फरार चल रहा था।

यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरमिंदर सिंह निवासी चबेवाल, जिला होशियारपुर के द्वारा 31.12.2018 को सरपंच बनने के पद संभालने पर पाया गया कि उक्त गांव पंचायत चबेवाल की दुकानों और खोखे आदि के बहुत सारे किराये दुकानदारों की ओर पेडिंग पड़े है। पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह की ओर से इन दुकानों का किराया वसूल करते समय पंचायत की मूल किराया रसीद दुकानदारों की असल रसीद जारी नहीं की बल्कि फर्जी रसीद थमा दी गई। पंचायत के रिकॉर्ड में वसूले गए किराये को प्रविष्टि नहीं किया गया। प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, होशियारपुर-2 की ओर से इस घोटाले की पड़ताल करने दौरान मौके पर पाया गया कि उक्त दोषी शिवरंजन सिंह की ओर से दुकानदारों और खोखे वालों से किराये के 8,04,000 रुपए की वसूली करके पचांयत के खातों में जमा नहीं करवाए गए और किराये की फर्जी रसीदे तैयार करके दुकानदारों को दी गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उक्त आरोपी शिवरंजन सिंह के विरुद्ध मुकद्दमा नंबर 125 दिनांक 13.10.2022 को आईपीसी की धारा 409, 420, 465, 466, 467, 468, 471 एवं धारा 13(1), 13(1) के तहत थाना चबेवाल में दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान आदेश के तहत इस मुकद्दमेे की आगे की कार्रवाई विजिलेंस ब्यूरो रेंज जालंधर को सौंप दी गई। विजिलेंस ब्यूरो ने उपरोक्त मामले के भगोड़े आरोपी पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कल दिनांक 21.03.2023 को स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *