जालंधर, ENS: लैदर कॉप्लैक्स के पास सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज निवासी मॉडल हाउस के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए चश्मदीद ने बताया कि घटना के बाद एक व्यक्ति बार-बार मौके पर घूम रहा था। पूछताछ में पता चला कि घटना स्थल पर निर्माण का काम चल रहा है और उक्त व्यक्ति वहां पर सुपरवाइजर है। जो टिप्पर के मालिक को घटना की सूचना दे रहा था। वहीं मौके पर हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने टिप्पर को कब्जे में ले लिया।
हालांकि घटना को अंजाम देकर टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान लोगों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। लोगों का कहना हैकि कई बार इलाके में हादसे हो रहे है, लेकिन लगातार हो रहे हादसों में पुलिस द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। चश्मदीद ने कहा कि पहले टिप्पर की चपेट में व्यक्ति आया, जिसका ड्राइवर को पता लग गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी बैक करके दोबारा से उसे कुचल दिया। हादसे में व्यक्ति का चेहरा बुरी तरह से खराब हो गया।